दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया ‘संत रविदास’ ने – रेखा आर्या
देहरादून: आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या संत रविदास की जयंती के अवसर पर सेलाकुई स्थित कार्यक्रम में पहुंची। जहां कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या का स्वागत किया गया तो वहीं मंत्री द्वारा संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर उनके माल्यार्पण किया गया।
बता दे कि संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज के 64 6वे शुभ जन्मोत्सव के अवसर पर अटक फार्म तेलपुरा, राजा रोड ,देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे केबिनेट मंत्री ने कहा कि रविदास महाराज संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी संत रहे हैं जिन्होंने लोगों को ज्ञान की प्राप्ति कराई।
संत शिरोमणी गुरू रविदास मध्य युगीन भारत के महान समाज सुधारक थे, उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों और बुराईयों को दूर करते हुए सभी को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया।उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा सभी महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाया जा रहा है,जोकि इन महापुरूषों को सच्चा नमन है। इस अवसर पर आयोजक सुरेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र गौतम, राममूर्ति, उमेश कुमार, संजय एवं हजारों भक्तगण उपस्थित रहे।