Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइम

ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत SSP NAINITAL का हो रहा है तस्करों पर लगातार वार, लाखों की चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ के अंतर्गत नशीले पदार्थों की तस्करी के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर थानाध्यक्ष काठगोदाम एवं उनकी एन्टी ड्रग्स टीम एवं नैनीताल एसओजी द्वारा ड्रग्स /स्मैक एवं चरस के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये की जा रही है।

दिनांक 13.04.2023 को चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति को चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है ।

थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस टीम स्टेडियम गौलापार के पास चैकिंग कर रही थी, 01 व्यक्ति संदिग्ध जो कि पुलिस टीम को देखकर रूक गया तथा वापस मुङकर चलने लगा , शक होने पर उ0नि0 फिरोज आलम द्वारा उक्त व्यक्ति को स्टेडियम के पास रोकर हाथ में पकड़े थैले के बारे में पूछने पर कि थैले में क्या है तो कहने लगा इसमें धूप बत्ती है। शक होने पर थैले को खोलकर चैक करने पर कुल 132 रॉड जो प्रत्येक राड को अलग-अलग पन्नी से धुप बत्तीनुमा पैक किया गया था।

सख्ती से पूछताछ करने पर *युवक टूट गया तथा बताया कि लालच में आकर मुनाफे के चक्कर में मैंने यह चरस सस्ते दामों में खरीद ली थी जिसे आज महगें दामों में बेचन जा रहा था।

गिरफ्तारी-
1 राजू साह पुत्र स्व0 गंगदेव साह निवासी ग्राम पोखरिया राय पो0 व थाना चनपटिया जिला बेतिया बिहार।

बरामदगी माल-
1-एक नारंगी –लाल रंग के थैले के अन्दर 01 किलो 390 ग्राम चरस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *