Friday, December 27, 2024
उत्तराखंड

उधम सिंह नगर में एसएसपी ने किए 50 हेड कांस्टेबलों के तबादले

उधम सिंह नगर: एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में तैनात 50 हेड कांस्टेबल के कार्यभार बदलते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया है। शनिवार को जारी सूची में हेड कांस्टेबल कल्लू राम को कोतवाली जसपुर, राकेश रौंकली को चौकी बाजार जसपुर, राकेश सिंह बोहरा को माल खाना मोहर्रििर कुंडा, अजीत सिंह को हेड क्लर्क कोतवाली काशीपुर भेजा गया है।

वहीं, संतोषी खड़ायत कटोराताल चौकी, प्रकाश सिंह बोहरा को बांसफोड़न चौकी, सोमवीर सिंह को हेड मोहर्रिर थाना आईटीआई, हेमचंद्र आर्य को मालखाना मोहर्रिर थाना आईटीआई, मोहित कुमार को चौकी पैगा थाना आईटीआई, मनोज जलाल को सहायक मालखाना मोहर्रिर बाजपुर, कुबेर सिंह को हेड मोहर्रिर केलाखेड़ा, भगतराम को हेड मोहर्रिर केलाखेड़ा, महेश पंत को हेड मोहर्रिर गदरपुर, जितेंद्र सिंह मेहरा को हेड क्लर्क गदरपुर बनाया गया है।

इसके अलावा अनिल कुमार, प्रदीप मिश्रा को हेड मोहर्रिर दिनेशपुर, दिगंबर दत्त सनवाल को हेड मोहर्रिर पंतनगर, दान सिंह को हेड क्लर्क पंतनगर, नवीन सिंह को सिडकुल चौकी पंतनगर, चंद्रशेखर टाकुली को हेड मोहर्रिर ट्रांजिट कैंप, पंकज तिवारी को हेड क्लर्क थाना ट्रांजिट कैंप, भूपेंद्र कुमार को हेड क्लर्क चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप, नवीन जोशी सहायक हेड मोहर्रिर कोतवाली रुद्रपुर, दीपक चौहान को क्लर्क चौकी रम्पुरा रुद्रपुर, नितिन रौतेला हेड मोहर्रिर कोतवाली किच्छा की जिम्मेदारी दी गई है।

सुरेंद्र सिंह क्लर्क कोतवाली किच्छा, सुरेश हेड मोहर्रिर थाना पुलभट्टा, प्रताप सुयाल माल खाना मोहर्रिर पुलभट्टा, सुरेंद्र सिंह दानू को हेड मोहर्रिर सितारगंज, दीपक कुमार सितारगंज, अमित कुमार शक्तिफार्म चौकी, कमलेश मेहरा हेड मोहर्रिर नानकमत्ता, संतोष उप्रेती नानकमत्ता, चंचल सिंह हेड मोहर्रिर खटीमा, हरीश कुमार खटीमा, ललित बिष्ट बाजार चौकी खटीमा, नीरज सिंह सामंत हेड मोहर्रिर झनकईया, नवीन चंद्र भट्ट वाचक पेशी कार्यालय के पद पर भेजा गया है।

भरत सिंह भंडारी पेशी कार्यालय पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर,तारा सिंह पेशी कार्यालय पुलिस अधीक्षक अपराध, सुनील कुमार पेशी कार्यालय सीओ बाजपुर, रवीश कुमार कार्यालय सीओ पंतनगर, संतोष पेशी कार्यालय सीओ रुद्रपुर, नवीन चंद्र पेशी कार्यालय सीओ सितारगंज, रवींद्र सिंह पेशी कार्यालय सीओ खटीमा, प्रदीप सिंह गर्ब्याल पेशी कार्यालय सीओ आपरेशन, रीता फुलेरा पेशी कार्यालय यातायात, यशवंत सिंह डीसीआरबी पुलिस कार्यालय रुद्रपुर, रामेंद्र सिंह अग्रवाल साईबर सेल रुद्रपुर पुलिस कार्यालय, राजीव कुमार सदर मालखाना मोहर्रिर रुद्रपुर के पद पर तैनाती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *