Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

स्मैक के साथ 2 अभियुक्तों को थाना रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: थाना रायवाला पर पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 07-05-23 को रायवाला चौक से आगे मुख्य मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पास दौराने गश्त/चैकिंग 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडे दिखाई दिये। जो पुलिस टीम को देखकर दूसरी दिशा में मुडकर जाने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो युवकों को पकडते हुए पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपना नाम

01: पप्पू श्रीवास्तव पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम खिरका थाना फतेहगंज तहसील मीरगंज बरेल उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष व
02:- शहनवाज सिद्दीकी उर्फ शानु पुत्र श्री आबिद हसन निवासी अंसारी मौहल्ला फतेहगंज थाना फतेहगंज तह0 मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष बताया गया। तलाशी लेने पर दोनो अभियुक्तों के पास से प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर रखी गयी कुल 86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उक्त स्मैक को मीरगंज बरेली से लाकर रायवाला में सुनयना मल्होत्रा नाम की महिला को देने के लिये आना बताया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0: 87/23 धारा: 08/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में अभियुक्त पप्पू श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम खिरका, थाना फतेहगंज बरेली का रहने वाला हूँ तथा मजदूरी का कार्य करता हूँ। कुछ समय पूर्व मेरी मुलाकात शाहनवाज सिद्धकी उर्फ शानू जो फतेहगंज में नूरी ज्वैलर्स नाम की दुकान में कार्य करता है से हुई थी। चूंकि बरेली में स्मैक काफी कम दामों में मिल जाती है तथा हमारे आस-पास के कई लोगों द्वारा अन्य राज्यों/जनपदों में उक्त स्मैक की तस्करी कर काफी पैसा कमाया था, इसलिये जल्दी पैसा कमाने के लालच में हमारे द्वारा बरेली में आदेश तिवारी नाम के एक व्यक्ति से थोडी-थोडी मात्रा में उक्त स्मैक को खरीदकर इक्ट्ठा किया गया था। जिसे हम दोनो आज यहां सुनैना मल्होत्रा नाम की महिला को बेचने के लिये आये थे। जो हरिद्वार व देहरादून में स्मैक तस्करी का काम करती है, उसने हमें स्मैक डिलीवरी करने के लिये रेलवे स्टेशन रायवाला के पास बुलाया था, पर उक्त स्मैक को उसे देने से पहले ही पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामद स्मैक का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 08 लाख 50 हजार रू0

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 5000/-रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई

पुलिस टीम-
01- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
02- कानि0 1161 अनित कुमार
03- कानि0 787 दिनेश महर
04- कानि0 1392 अर्जुन
05- कानि0 78 सुबोध नेगी
06- कानि0 755 कृष्ण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *