Thursday, December 25, 2025
उत्तराखंड

राज्य सरकार “बीज से बाज़ार तक” किसानों की पूरी यात्रा को आसान, सुरक्षित व तकनीक आधारित बनाने के लिए प्रतिबद्ध- सीएम धामी

ऊधम सिंह नगर- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर में आयोजित ‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे किसानों व “लखपति दीदीयों” को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार “बीज से बाज़ार तक” किसानों की पूरी यात्रा को आसान, सुरक्षित व तकनीक आधारित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम धामी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार, आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और मार्केट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पॉलीहाउस निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये के प्रावधान को मंजूरी दी है, जिससे उत्पादन क्षमता के साथ किसानों की आमदनी में और वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसानों की मेहनत और सरकार की नीतिगत दूरदृष्टि का परिणाम है कि उत्तराखंड आज मशरूम उत्पादन में देश में पांचवें और शहद उत्पादन में आठवें स्थान पर पहुंच चुका है।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।