Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

एसजीआरआर विवि में तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित तीन दिवसीय “दीक्षारंभ कार्यक्रम” शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम के तीसरे दिन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास महाराज ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना संदेश प्रेषित किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के तीसरे दिन स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस, स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड आईटी, स्कूल ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल्स साइंस के नव प्रवेशी छात्र- छात्राओं का स्वागत किया गया। सीनियर छात्रों ने फोक- फ्यूज़न की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसपर नव प्रवेशी छात्रों ने विभिन्न जमकर आनंद उठाया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजय कुमार खण्डूड़ी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या उनके साथ होती है तो इसके विषय में संबंधित अधिकारियों को अवगत करायें। इस अवसर पर उन्होंने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कैंपस में चलाई जाने वाली गतिविधियों की और प्रशासनिक विभागों की छात्रों को जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रोफेसर आरपी सिंह ने छात्रों को लगातार ज्ञान बढ़ाने की ओर प्रेरित किया साथ ही उन्होंने सामाजिक विकास और सोशल इंजीनियरिंग के साथ ही नैतिकता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ मनोज तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर छात्र का अपना एक सपना होता है और उस सपने को पूरा करना उसका उद्देश्य होता है। इस उद्देश्य में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय उसके साथ है, साथ ही उन्होंने छात्रों से अपनी रचनात्मक ऊर्जा को विपरीत दिशा में ना ले जाने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के डीन प्रोफेसर अरुण कुमार, स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड आईटी के डीन प्रोफेसर पारुल गोयल, स्कूल ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल्स साइंसेज के डीन प्रोफेसर दिव्या जुयाल ने नए छात्रों को अपने-अपने संकाय की जानकारी दी। कार्यक्रम के तीसरे दिन पूर्व छात्र बृजेश कुमार, रोहित सिंह, ईशांत अंजुम, माधवी एवं अभिषेक सिंह ने अपने अनुभव साझा किए।

गौरतलब है कि 3 अगस्त से शुरू हुए दीक्षारंभ कार्यक्रम के पहले दिन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज के साथ स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस, स्कूल ऑफ योगा एंड नेचरोपैथी में नये छात्रों का स्वागत किया गया। जबकि दूसरे दिन 4 अगस्त को स्कूल ऑफ ह्युमेनिटीज एंड सोशल साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेस के शामिल हुए थे। आज के तीनों संकाय मिलाकर कुल 9 स्कूलों के 2 हज़ार से अधिक नव प्रवेशी छात्रों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम समापन के अवसर पर डीन ऐकडेमिक डॉ कुमुद सकलानी ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास, कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) यशवीर दिवान, कुलसचिव समेत समस्त मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर संजय शर्मा, डीन रिसर्च डॉ लोकेश गंभीर, डॉ दीपक सोम, प्रदीप सेमवाल, डॉ निशा ध्यानी, डॉ अमरदीप चौहान, डॉ मनवीर सिंह नेगी, डॉ सुनील किस्टवाल समेत समस्त स्कूलों के डीन, शिक्षक एवं नए छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *