Friday, December 27, 2024
अंतर्राष्ट्रीय

‘कश्मीर मुद्दे का हल निकाले बिना भारत से व्यापार संभव नहीं’, काकड़ ने संबंध सुधारने की जाहिर की मंशा

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारूल हक काकड़ ने कहा, कश्मीर मुद्दे का हल निकाले बिना भारत के साथ व्यापार संभव नहीं है। कार्यवाहक पीएम ने एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे महान लोकतंत्र बनना चाहिए। भारत के साथ रिश्ते सुधारने की मंशा जताते हुए उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते है और शांतिपूर्ण ढंग से विवादित मुद्दों का हल चाहते हैं।

काकड़ ने कहा, अगर भारत, कश्मीर मुद्दे पर लोकतांत्रिक ढंग से काम करता है तो पाकिस्तान ‘साझेदार’ की भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार मौजूदा हालात में बहाल नहीं किया जा सकता। कश्मीर मूल मुद्दा है, लेकिन जब हम कहते हैं कि कश्मीर मूल मुद्दा है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि हम हर समय भारत के साथ लड़ते रहना चाहते हैं।

2019 से बंद है द्विपक्षीय व्यापार…

जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बंद है। पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम इमरान खान ने दोनों देशों के बीच व्यापार को यह कहकर रोक दिया था कि 370 की बहाली तक दोनों देशों के बीच व्यापार संभव नहीं है।

नौ मई की हिंसा को बताया गृह युद्ध की कोशिश…

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को हुई हिंसा के बारे में काकड़ ने कहा कि यह पाकिस्तान में गृह युद्ध की कोशिश थी। इसके निशाने पर सैन्य प्रमुख और उनका समूह था।

नवाज शरीफ 15 अक्तूबर को चार साल बाद लौटेंगे पाकिस्तान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ 15 अक्तूबर को निजी कंपनी के विमान से लाहौर आएंगे। उनके स्वागत के लिए पार्टी की ओर से उनकी बेटी मरियम नवाज को तैयारी का जिम्मा सौंपा गया है। नवाज नवंबर, 2019 से ब्रिटेन में निर्वासन में रह रहे हैं। उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *