Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइम

कलियर क्षेत्र में देर रात दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनसे चरस व नगदी बरामदगी की गई

देहरादून: राज्य स्तरीय ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स)/ एसटीएफ द्वारा देर रात में थाना पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार क्षेत्र में थाना फोर्स के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए नस्तरपुर वाली गली में स्थित *अभियुक्त इंतजार पुत्र यामीन के घर पर छापा मारकर उसके घर से 782 ग्राम चरस एवम चरस बेचकर अब तक एकत्रित की गई नगद संपत्ति 44,500 रूपये बरामद किए गए ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कल एसटीएफ को जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा चरस बेचने की सूचना गोपनीय तौर पर मिली थी, जिस पर एएनटीएफ की एक टीम को थाना कलियर क्षेत्र में कल देर सायं को भेजा गया था, जिनके द्वारा अभियुक्त इंतजार व उसकी पत्नी मेहरून्निसा को अवैध रूप से चरस बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *