Friday, December 19, 2025
उत्तराखंड

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने देहरादून में किसानों से किया संवाद, 70 से अधिक किसानों ने साझा की समस्याएं और सुझाव

देहरादून- केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने जनपद देहरादून के कृषकों के साथ संवाद किया। केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कृषकों से चर्चा की तथा कृषकों के सुझाव भी लिए. इस दोरान कृषि यांत्रीकरण योजना अंतर्गत अनुदान 80 प्रतिशत एवं ऑनलाइन करने हेतु निवेदन किया गया. कृषकों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जीरो आईटीआर फाइल करने वाले कृषकों को भी सम्मान निधि दिए जाने का आग्रह किया गया।

साथ ही जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा हेतु फसल घेरबाड योजना शुरू करने का आग्रह किया। इस दौरान जनपद के लगभग 70 कृषक तथा मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, केबीएसए अभिलाष भट्ट, अशोक गिरी, उप परियोजना निदेशक आत्मा नीरज कुमार तथा कृषि वैज्ञानिक केंद्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।