Thursday, December 26, 2024
अंतर्राष्ट्रीय

US: भारतवंशी विवेक रामास्वामी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- मैं उनसे प्रभावित हूं

अमेरिक में राष्ट्रपति पद के भारतवंशी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा और भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन को रोकने में भारत की भूमिका की सराहना की है।

एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जब रामास्वामी से पूछा गया कि क्या उनका पीएम मोदी से कोई संबंध है तो उन्होंने कहा, मैं उन्हें (पीएम मोदी को) अभी तक नहीं जानता। वह यूएस कांग्रेस में अपने संयुक्त सत्र के लिए आए थे, तो मैं वहीं रुक गया। मैं वहां अतिथि के तौर पर था और उन्हें सुनने के लिए वहां रुक गया। एक नेता के तौर पर मैं उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हुआ।

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत को इसे थोड़ा आगे बढ़ाना होगा। भारत अभी तक सैन्य प्रतिबद्धताओं के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है, जिसे मैं व्यापार के संबंध में थोड़ी निराशाजनक मानता हूं। आपको भी मालूम होगा कि अमेरिका भी आवश्यकता से थोड़ा कम ही विश्वसनीय रहा है। मैं इसे ठीक करना चाहता हूं।’ 

चीन पर रामास्वामी ने कहा, ‘भारत का अमेरिका के लिए एक विश्वसनीय साथी बनना चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए चिंताजनक है। उन्होंने चीन-ताइवान संघर्ष पर बात करते हुए कहा कि ताइवान के साथ संघर्ष के बीच लोग एक बात भूल गए हैं और वो है हिंद महासागर। यह वो जगह है जहां से चीन में तेल की आपूर्ति की जाती है। अगर भारत एक विश्वसनीय साथी है तो यह शी जिनपिंग के लिए एक बाधा बन सकता है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास स्पष्ट दृष्टिकोण है कि चीन को ताइवान के पीछे जाने से कैसे रोका जा सकता है। विदेश नीतियों के तौर पर यह राष्ट्रपति द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कामों से एक होगा।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं उस बात को त्यागना चाहता हूं जिसमें कहा जाता है कि विश्व में जो भी होता है उसमें अमेरिका मध्यस्ता का काम करता है। एक राष्ट्रपति के तौर पर मेरा ध्यान अमेरिका के नागरिकों का ध्यान रखना है।’ उन्होंने कहा कि वह शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन जैसे नेताओं के साथ निपटने के लिए तैयार है। रूस-यूक्रेन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, इस संघर्ष में अमेरिका यूक्रेन के समर्थन में है। इस युद्ध को खत्म करने के लिए रूस को चीन के साथ अपने सैन्य गठबंधन से बाहर निकलना होगा।

विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी के प्राथमिक चुनाव में तेजी से आगे बढ़ रहे थे। वह फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डि सैंटिस दूसरे स्थान पर रहे। दोनों ही उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से काफी पीछे हैं। मीडिया रिपोर्ट की एक सर्वेक्षण के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप 53.6 प्रतिशत वोटों के साथ इस दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं रॉन डिसैंटिस 13.5 प्रतिशत तो विवेक रामास्वामी 7.3 प्रतिशत वोट के साथ इस दौड़ में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *