Uttarakhand News: महिला के साथ बंतमीजी करने पर बस से उतारा, तो दोस्तों संग मिलकर कर दी बस चालक की धुनाई
रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर बेल्डा गांव में एक मिनी बस चालक को कुछ लोगों ने जमकर पीटा। जिसमें बस चालक को गंभीर चोट आई है। घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के मुताबिक गुम्बावाला माजरी का निवासी विपिन मिनी बस का चालक है। वह रहमतपुर से एक बुकिंग लेकर रांघड़वाला गांव में गया था। वापसी के दौरान बस में एक युवक ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिस पर बस चालक ने युवक को कलियर रास्ते में उतार दिया।
उसके बाद जैसे ही बस चालक रहमतपुर गांव पहुंचा तो युवक उससे पहले ही वहां पहुंच गया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें चालक को गंभीर चोट आई है। वहीं बस में भी जमकर तोड़फोड़ की गई है। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।