Friday, December 27, 2024
Featuredउत्तराखंड

मौसम अलर्ट : उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम ,बारिश – बर्फबारी का है अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में आने वाली 9 फरवरी को फिर से मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। 2 दिन लगातार बारिश और भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर रहने वाले लोगों और रास्ते में फंसे पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक बार फिर से उत्तराखंड में बारिश की संभावना बन रही है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 9 फरवरी को कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं पर हल्की से बहुत हल्की बारिश एवं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।

आज 8 फरवरी को कुमाऊं में मौसम साफ रहेगा मगर 9 फरवरी को मसूरी, चकराता, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में मौसम फिर से करवट बदल सकता है। बता दे कि कुमाऊं में रविवार को चटक धूप खिली रही। पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिले रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम में आए बदलाव की वजह से तापमान में वृद्धि हुई है जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिली है, मगर 9 फरवरी को एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू होगा जिस वजह से एक बार फिर से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।