रूद्रप्रयाग: पोस्टर के माध्यम से कर रहे मतदान के लिए प्रेरित
रूद्रप्रयाग। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच विद्यालयों के बंद होने से बच्चे, आजकल घरों पर हैं जहाँ बहुत से बच्चे, बड़े – बूढ़ों के बीच रहकर नये-नये कौशलों को सीख रहे हैं। चुनावी वर्ष के चलते स्वीप की पहल पर बच्चे अपनी रचनात्मकता से अपने परिवार को तो प्रभावित कर ही रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी अपनी रचनात्मकता से सभी को खूब प्रभावित कर रहे हैं।
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूली बच्चे रंगोली, पेंटिंग, भाषण, चित्रकला, पत्र लेखन, मेंहदी जैसी रचनात्मक कलाओं का प्रयोग कर रहे हैं।
विशेषता की बात यह है कि ये सब कार्य बच्चे घर पर रहकर ही कर रहे हैं तथा मतदाताओं को प्रेरित करने का यह सब कार्य ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है।
अभिभावकों तथा जन सामान्य द्वारा स्वीप टीम की इस पहल का स्वागत किया जा रहा है।