अन्तर्राष्टीय बाजार में 15 लाख रू. मूल्य की 3 किलो 30 ग्राम चरस के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून: नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग गठित टीम द्वारा दिनांक 13-14/07/2023 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर 02 चरस तस्करों को कोटडा सन्तूर की तरफ से चरस की तस्करी करते हुए कोटडा सन्तूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों की तलाशी में उनके कब्जे से 03 किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रु0 नकद बरामद हुये । पकडे गये व्यक्तियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम 01: अमित शर्मा पुत्र स्व0 राम किशन तथा 02: अजीत पुत्र ऋषिपाल बताया।
भारी मात्रा मे बरामद चरस के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो पार्टनरशिप मे चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते है। हमे ग्राम जोधगढ पंजाब के रहने व्यक्ति जिसका नाम सतेन्द्र राणा उर्फ बिट्टू है के द्वारा चरस उपलब्ध करायी जाती हैं जिसका अच्छा खासा मुनाफा हम सतेन्द्र राणा को देते हैं। चरस को हम स्कूल/कालेज के छात्रों तथा फैक्ट्री के मजदूरों को उचित दाम मिलने पर बेचते है।
2-अजीत पुत्र ऋषिपाल नि0 नया गांव छपार जि0 मुजफ्फरनगर उम्र 22 वर्ष
घटना का अनावरण करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10,000/- रुपए के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।