बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे ऊना, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक
हिमाचल प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को ऊना पहुंचे। नड्डा ने लालसिंगी में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। हिमाचल को जिला स्तर पर पहला भाजपा कार्यालय मिला है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कंजक पूजन भी किया। नड्डा ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप भी इस दौरान मौजूद रहे।
नड्डा दोपहर को हमीरपुर और शाम को बिलासपुर में भाजपा पदाधिकारियों से बैठकें करेंगे। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर सुबह 10 बजे एम्स का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। इसी दिन लुहणू में पीएम जनसभा करेंगे। मोदी के दौरे से पहले 3 अक्तूबर को नड्डा एम्स का निरीक्षण करेंगे और लुहणू में जनसभा की तैयारियां जांचेंगे।