Saturday, December 28, 2024
राष्ट्रीयहेल्थ

हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगी कोविशील्ड की 10 लाख और कॉर्बेवैक्स की एक लाख डोज

हिमाचल: प्रदेश सरकार ने केंद्र से कोविशील्ड की 10 लाख और कॉर्बेवैक्स की एक लाख डोज मांगीं हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास कोवैक्सीन की महज 13 हजार डोज बची हैं। विभाग का दावा है कि विनिर्माता (एसआईआई) ने हिमाचल सरकार को कोविशील्ड की 10 हजार डोज की पहली खेप शीघ्र देने की बात कही है। हिमाचल में लाखों लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। इसके चलते कोविशील्ड वैक्सीन की मांग की गई है। जिलों में वैक्सीन का नाममात्र स्टाक बचा है। इधर, हिमाचल सरकार ने कोविड-19 से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए लगाए गए बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा से जोड़ा गया है।


अस्पतालों में बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। अस्पताल परिसर में भी मरीज के तीमारदारों को एकत्र न होने की सलाह दी गई है। सर्दी, खांसी जुकाम के इलाज के लिए आने वाले मरीजों के कोरोना टेस्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की गई है। एक सप्ताह के भीतर हिमाचल को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *