एक साल से चैक बाउंस के मामले मे न्यायालय मे पेश नहीं हो रहे 05 वारंटी को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून: SSP देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार कर वारंट को तामिल करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त आदेश के अनुपालन मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा NBW के वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 01/2.03.2023 को मयूर विहार, रायपुर, बालावाला तथा मालदेवता हेतु 04 पुलिस टीमों गठन कर रवाना किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 1/2-3/2023 कि रात्रि व प्रातः वारटियों के घर व अन्य स्थानों पर दबिश दी गई तथा जिनमें एक महिला सहित 05 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसमे से 04 वारंटी एक साल से चेक बाउंस के मामले में माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
नाम पता वारंटी –
1 – हेमेंद्र सिंह नेगी निवासी रायपुर देहरादून
वाद संख्या 1003/2014
धारा 138 एन आई एक्ट
2 – श्रीमती मनीषा थाना रोड उम्र 48 वर्ष
वाद संख्या 1506/2022
धारा 138 एन आई एक्ट
3 – प्रवीण पाल निवासी रायपुर
वाद संख्या 2221/2019
धारा 138 एन आई एक्ट
4 – रविंदर सिंह नेगी निवासी कंडोली थाना रायपुर उम्र 53 वर्ष
वाद संख्या 6163/2019
धारा 60 आबकारी अधिनियम
5 – जितेंद्र सिंह
वाद संख्या 2592/2021
धारा 138 एन आई एक्ट