डोईवाला ब्लॉक कैंटीन में मिलने लगा पहाड़ी खाना
ऋषिकेश: डोईवाला ब्लॉक में सफलता कलस्टर फेडरेशन ने कैंटीन खोली है। इसे गणपति स्वयं सहायता समूह संचालित कर रहा है। यहां लोगों को पहाड़ी भोजन मिलने लगा है। मंगलवार को डोईवाला ब्लॉक परिसर में कैंटीन का शुभारंभ एडीएम शिव कुमार बरनवाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड और खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने रिबन काट कर किया। सफलता कलस्टर फेडरेशन की अध्यक्ष प्रीति जोशी ने कहा कि यह जमीन ब्लॉक प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इसमें क्लस्टर की ओर से 3 लाख की लागत से कैंटीन का निर्माण किया गया है। इसे गणपति स्वयं सहायता समूह को पांच हजार रुपये प्रति माह की दर से किराए पर दिया गया है। इस कैंटीन में 50 रुपये थाली मिल रही है। गणपति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सरस्वती राणा ने कहा कि कैंटीन में बट की चिटकानी, भात, भटिया, झोली, बाजरे की खीर, सेल रोटी भी दी जाएगी। इसमें सभी मसाले स्वयं सहायता समूह से ही लिए जाएंगे। मौके पर राशि कुंवर, राधिका जोशी, प्रीति जोशी, ममता, आरती पांडे, अंजली गुरुंग, राधा, रजनी मिश्रा, सायरा आदि मौजूद रहे।