Monday, August 25, 2025
उत्तराखंड

थराली पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा

  • सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश– समय पर पहुंचे मदद, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

थराली (चमोली)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

सीएम धामी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावितों तक समय पर सहायता पहुँचनी चाहिए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। प्रशासनिक तंत्र को ग्राउंड जीरो पर सक्रिय रहकर राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।