Monday, January 26, 2026
उत्तराखंड

गणतंत्र दिवस पर सजकर तैयार देहरादून: परेड ग्राउंड में दिखेगी भव्यता, DM और SSP ने परखीं तैयारियां

स्वतंत्रता सेनानियों को मिलेगा विशेष सम्मान, 10:30 बजे होगा ध्वजारोहण; जानें प्रवेश द्वार से लेकर मिनट-टू-मिनट का पूरा शेड्यूल

देहरादून: राजधानी देहरादून में 77वें गणतंत्र दिवस को बेहद गरिमामय और भव्य रूप से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने परेड ग्राउंड का संयुक्त निरीक्षण किया। प्रशासन का मुख्य फोकस इस बार सुगम व्यवस्था, सुरक्षा और राज्य के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने पर है।

सम्मान और सुगमता: सेनानियों के लिए विशेष व्यवस्था

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलनकारियों के बैठने के लिए सबसे सम्मानजनक और सुविधाजनक स्थान आरक्षित किया जाए। इसके साथ ही, आम जनता के लिए पेयजल, स्वच्छता और लाइव प्रसारण के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

सुरक्षा और पार्किंग पर पैनी नजर

SSP अजय सिंह ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा घेराबंदी और वाहनों की पार्किंग का बारीकी से जायजा लिया। कार्यक्रम के दौरान निर्बाध बिजली के लिए जनरेटर बैकअप और स्पष्ट साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है ताकि मैदान के हर कोने में राष्ट्रभक्ति के स्वर गूंज सकें।

परेड ग्राउंड: प्रवेश के लिए गाइडलाइन

भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू आवाजाही के लिए प्रवेश द्वारों को निर्धारित किया गया है:

  • गेट संख्या-1: मुख्य मंच, गंगा एवं अलकनंदा ब्लॉक के पास धारकों के लिए।

  • गेट संख्या-2: भागीरथी ब्लॉक के पास धारकों के लिए।

  • गेट संख्या-3: केवल परेड दलों और विभागीय झांकियों के प्रवेश हेतु।

  • गेट संख्या-4: आसन, टौंस, यमुना ब्लॉक के पास धारकों और आम दर्शकों के लिए।


मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: कब क्या होगा?

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रातः 10:00 बजे से होगी। इसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है:

समय कार्यक्रम
10:00 AM परेड दलों की प्रतिबद्धता एवं परेड कमांडर द्वारा कार्यभार।
10:20 AM माननीय मुख्यमंत्री का गरिमामय आगमन।
10:28 AM माननीय राज्यपाल का आगमन।
10:30 AM ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान।
10:35 AM मार्च पास्ट, झांकियों का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
11:25 AM पुलिस मेडल वितरण समारोह।
समापन राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन।

विभागीय झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र

इस बार परेड में उत्तराखंड की विकास गाथा कहती विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें निर्देश दिए गए कि मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम में कोई भी चूक न हो।

संपादकीय अपील: प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें।