Tuesday, December 3, 2024
मनोरंजन

शादी के बाद पति संग नए घर में शिफ्ट हुईं आरती सिंह

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट आरती सिंह ने इसी साल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में है। आए दिन पति संग फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने नए घर की एक झलक दिखाती नजर आ रही हैं।

आरती ने दिखाई नए घर की झलक

आरती सिंह (Arti Singh) के इस वीडियो की शुरुआत उनसे होती हैं, जिसमें वह लाल साड़ी में सजधज कर अपने नए घर में दीए जलाती दिखाई दे रही हैं। पूरा घर फूलों से सजा नजर आ रहा है। इसके बाद वह अपने घर का आलीशान कौना यानी लिविंग एरिया को दिखाती है।

जहां उन्होंने अपने गुरूजी की एक बड़ी सी तस्वीर रखी हुई है। अभिनेत्री का पूरा घर फूलों से सजा नजर आ रहा है और कैप्शन में लिखा- शादी का महीना 1अप्रैल। मैंने सत्संग से शुरुआत की। उन्होंने हमारे नये घर को आशीर्वाद दिया। जन्मदिन मुबारक हो मेरे पिता मेरे सब कुछ। मैं आपसे प्यार करती हूं… धन्यवाद। जय गुरुजी। शुकराना गुरुजी।

आरती ने मंदिर में लिए थे फेरे

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने 39 साल की उम्र में शादी रचाई। अभिनेत्री ने मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दीपक चौहान संग मंदिर में फेरे लिए थे। शादी के बाद ये कपल अपना हनीमून मनाने पेरिस पहुंचा था। जहां लाल साड़ी पहन अभिनेत्री ने एफिल टावर के सामने पोज दिए थे ।