Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

देहरादून यातायात पुलिस रख रही है सादे वस्त्रों में आप पर नजर, स्टंट राइडर हो जाएं सावधान

देहरादून: कुछ दिवस पूर्व यातायात पुलिस देहरादून द्वारा स्टंट राइडिंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध थाना पाटेलनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कि कतिपय स्टंट ड्राइवर मालदेवता तथा रायपुर स्टेडियम रोड में छुट्टी के दिन बाइक राइडिंग करते है जिससे मार्ग पर चलने वाले व्यक्तियों / अन्य वाहन चालकों को असुविधाओ का सामना करना पर रहा है।

उक्त के दृष्टिगत रश ड्राइवर एवम् यूट्यूबर को कंट्रोल करने के उद्देश्य से सीपीयू में तैनात कर्मियों को सादे वस्त्रों में मालदेवता तथा महाराणा प्रताप स्टेडियम रोड की तरफ ऐसे स्टंट राइडरों पर कड़ी नजर रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

आज सीपीयू टीम द्वारा मालदेवता रोड से 02 स्टंट राइडरों को पकड़ कर उनके वाहन सीज कर थाना रायपुर में दाखिल किए गए । गाड़ियों के साथ साथ, उन्ही के कैमरों में कैद स्टंट वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए हे जिसके अवलोकन से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इनके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107/116 की कार्यवाही कर इन्हें पाबंद भी की जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *