Tuesday, December 3, 2024
उत्तराखंड

भीषण गर्मी के बीच जून माह में बिजली की रिकॉर्ड मांग

प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग जून माह में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को पहली बार मांग 6.1 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई। मैदानी ग्रामीण इलाकों में कटौती हुई। हालांकि यूपीसीएल ने मांग के सापेक्ष पूर्ण उपलब्धता का दावा किया है।

मई में मांग का रिकॉर्ड बनने के बाद जून महीने में भी राज्य में पहली बार बिजली की मांग 6.1 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पिछले साल बिजली की मांग 5.5 करोड़, 2022 में 5.4 करोड़, 2021 में 4.7 करोड़ और 2020 में 4.2 करोड़ यूनिट रही है। इस बार जून मध्य में ही बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर चली गई है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि कुल 6.1 करोड़ यूनिट मांग के सापेक्ष 4.8 करोड़ यूनिट की उपलब्धता है। 1.2 करोड़ यूनिट बिजली बाजार से खरीदी जा रही है। उधर, बिजली की भारी मांग, गर्मी में भारी लोड के चलते हरिद्वार समेत कई मैदानी ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती हुई। हालांकि यूपीसीएल प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल मांग के सापेक्ष उपलब्धता होने के चलते कहीं घोषित कटौती नहीं की जा रही है।