Thursday, October 10, 2024
मनोरंजन

‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म से प्रभास की पहली झलक आई सामने

सालार न सिर्फ प्रभास, बल्कि 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही है। जहां कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक जारी किया था, वहीं अब फिल्म से प्रभास की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें सुपरस्टार का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। तस्वीर साझा करते हुए प्रभास ने लिखा, हीरो उठ गया। अब खेल बदल गया।

सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है। इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सालार को हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार में केजीएफ अभिनेता यश कैमियो में नजर आएंगे। प्रभास की यह फिल्म बड़े बजट में तो तैयार हो ही रही है। इन सबसे इतर हाल ही में प्रभास ने प्रोजेक्ट के का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया था। साथ ही प्रभास ने इस बात से भी पर्दा उठाया है कि टीजर और टाइटल कब सामने आने वाला है।

प्रभास की अपकमिंग मूवी प्रोजेक्ट के का यह पोस्टर देखकर कहा जा सकता है कि मूवी साइंस-फिक्शन पर आधारित होगी। फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, प्रोजेक्ट के की झलक पाने के लिए खुद को तैयार कर लें। 20 जुलाई को अमेरिका में और 21 जुलाई को भारत में। पोस्टर के जरिए पता चलता है कि प्रभास की अपकमिंग मूवी प्रोजेक्ट के की पहली झलक 20 जुलाई को अमेरिका और 21 जुलाई को भारत में सामने आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *