कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही, पांच मकानों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सड़कें भी हुई क्षतिग्रस्त
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले में बादल फटा है। बादल फटने से पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दो पुल बह गए। इसके अलावा सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फट गया। जिससे इलाके के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि भुंतर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने से निजी और सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं। बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने का समाचार है। उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच गया है। नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।