Thursday, October 10, 2024
उत्तराखंडराष्ट्रीय

पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा पुख्ता सुरक्षा और इंतजामों से संपन्न हुआ अंतराष्ट्रीय जी-20 शिखर सम्मेलन

नैनीताल: पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा जी- 20 समिट के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में प्रवेश मार्गों से लेकर मुख्य कार्यक्रम एवम् प्रवास स्थलों में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए। एक व्यापक एवम् सुदृढ़ सुरक्षा कार्ययोजना के तहत देश विदेश से आए अतिथियों की सुरक्षा* हेतु प्लान तैयार कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल लगाया गया, जिसके फलस्वरुप जी-20 समिट सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ ।
मुख्य मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था हेतु मार्ग को 03 जोंन में विभाजित करते हुए समस्त जोनों को 07 सैक्टरों में विभाजित किया गया ।

जोन- प्रथम-
सैक्टर – 1 बरहैनी से लेकर नया गांव तिराहा तक
सैक्टर- 2 नयागांव से बैल पड़ाव तक

जोन -द्वितीय-
सैक्टर – 3 बैलपड़ाव से डिग्री कालेज रामनगर तक।
सैक्टर – 4 डिग्री कालेज रामनगर से ढिकुली तक
जोन तृतीय कन्टीजेन्सी रुट।
सैक्टर – 5 टांडा बैरियर से भाखड़ा पुल तक।
सैक्टर- 6 भाखड़ा पुल से नया गांव तिराहा तक।
सैक्टर- 7 हल्दुवा से डिग्री कालेज रामनगर तक।

सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग व्यवस्था, कार्यक्रम व प्रवास स्थलों (ताज एवं नमः रिजार्ट) पर बाहरी जनपदों एवं जनपद नैनीताल से निम्न पुलिस बल लगाया गया।

इस प्रकार संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था हेतु कुल 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 23 सीओ, सीएफओ- 1, इंस्पेक्टर-31 उ0नि0 – 136, हे0कानि0 /कानि0 टीपी0 336, कानि0/कानि0 टीपी0-363, फायर सर्विस- 65 ,बीडीएस-03 टीमें, पीएसी/आईआरबी- 04 कम्पनी, 02 प्लाटून, सीपीयू – 10 टीम, एसडीआरएफ- 04 टीम 31 जवान, एटीएस- 04 टीम 26 जवान, एलआईयू से -इंसपेक्टर- 2 एसआई- 32 हे0कानि0 – 30, कानि0 -22 जगह जगह तैनात किया गया।

  • कार्यक्रम स्थल ताज एवं नमः रिजोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 12-12 घंटे की दो शिफ्टवार पुलिस बल लगाया गया था।
  • कार्यक्रम स्थल एवं प्रवास स्थलों के आसपास बम डिस्पोजल स्क्वाड एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड, एंटी माइन स्क्वाड, डॉग स्क्वायड समेत महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस इकाइयां लगातार चौकसी कर रही थीं।
  • साइबर सुरक्षा हेतु मॉनिटरिंग टीमें सभी प्लेटफार्मो में निगाहें जमाए हुए थे।
  • पुलिस द्वारा जनपद में प्रवेश से लेकर कार्यक्रम एवं प्रवास स्थलों तक सभी प्रकार के संदेहास्पद व्यक्तियों, सामग्रियों एवं उपकरणों को कड़े सुरक्षा मापदंडों के अधीन रहते हुए चेकिंग एवं फ्रिस्किंग की गई।
  • सभी सार्वजनिक स्थलों में पुलिस टीमों को सक्रिय कर चेक करवाया गया। रामनगर क्षेत्र में लगातार सत्यापन की कार्यवाही की गई।
  • एसएसपी नैनीताल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी पुलिस बल को भली भांति ब्रीफ कर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *