स्मैक तस्करों पर थाना कालाढूंगी नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
नैनीताल: लक्ष्य नशा मुक्त जनपद को सार्थक परिणाम देने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान चौधरी गेट चकलुवा कालाढूंगी से करीब 150 मी0 हल्द्वानी की ओर रोड पर हल्द्वानी की ओर से एक स्कूटी वाहन सं0 UK 04 L 1171 में सवार 02 व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस बल को देखकर तुरन्त वाहन को मोडने लगे, वाहन मोडते समय उनका वाहन फिसलकर गिर गया तो दोनो व्यक्ति अपनी स्कूटी को छोडकर जंगल की ओर भागने लगे।
शक होने पर पुलिस कर्मगणो द्वारा दौडकर उनका पीछा किया गया तथा उक्त दोनो व्यक्तियो को लगभग 80 मी0 जंगल के अन्दर पकड लिया। पकडे गए व्यक्तियो से नाम व पता पूछते हुये उनसे भागने का कारण भी पूछा तो उक्त दोनों व्यक्तियों ने अपनी पहनी हुई पैन्ट के दाहिनी जेबों से एक –एक पारदर्शी पन्नी निकालकर दी तथा बताया कि यह स्मैक है।
दोनों व्यक्तियो मे से पहले व्यक्ति ने अपना नाम राजीव गुप्ता पुत्र खजानची लाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल पता– खन्ना फार्म तीन पानी हल्द्वानी नैनीताल व दूसने व्यक्ति ने अपना नाम वालेश कुमार S/O ओमकार गुप्ता उम्र–25 वर्ष नि0 राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल पता- जोशी निवास चौधरी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल बताया।
दोनो व्यक्तियो से बरामद पारदर्शी पन्नियो को खोल कर देखने पर दोनो पन्नियो के अन्दर भूरे रंग का डेलीनुमा पदार्थ मोरफीन ( स्मैक ) मिला। चूकि अभियुक्तगणो से मोरफीन (स्मैक) बरामद हुई है, इसीलिए अभियुक्तगणो को उनके जुर्म धारा 8/21/60 NDPS ACT से अवगत कराते हुए रात्रि करीब समय 19.50 बजे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया ।
अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि यह स्मैक हम दोनों बरेली के गुलफाम नाम के व्यक्ति से लेकर आये थे परन्तु उसका पता हमें मालूम नही है। यह स्मैक हम दोनों कालाढूंगी में ही दो अलग-अलग लोगों को देने के लिये जा रहे थे। जिनको हमने यह स्मैक देनी थी वो लोग एक नैनीताल का और एक कालाढूंगी का है जो हमें शाम को 8 बजे निगम गेट के पास कालाढूंगी में ही मिलने वाले थे। जो कालाढूंगी पुलिस टीम की तत्परता से पकड़े गए।
गिरफ्तार अभियुक्त गण-
(1) राजीव गुप्ता पुत्र खजानची लाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल – खन्ना फार्म तीन पानी हल्द्वानी नैनीताल।
(2) वालेश कुमार S/O ओमकार गुप्ता उम्र – 35 वर्ष नि0 राजुपुरा थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 हाल जोशी निवास चौधरी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल।
बरामदगी माल-
अभियुक्त राजीव गुप्ता उपरोक्त से *41.80 ग्राम मोरफीन (स्मैक ) तथा रू0 3450 कीमत का एक मल्टीमीडिया फोन OPPO कम्पनी
अभियुक्त वालेश कुमार उपरोक्त से *58.90 ग्राम मोरफीन ( स्मैक ), एक मल्टीमीडिया फोन MI कम्पनी काले रंग पर्स जिसमे कुल 870 रू0 आधार कार्ड, DL , पैन कार्ड –02 ATM कार्ड
• तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी एसेस 125 वाहन सं0 UK 04 L 1171
एसएसपी नैनीताल द्वारा थाना कालाढूंगी पुलिस टीम को ₹5000/-रू0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।