Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइम

मंगलौर पुलिस ने धर दबोचे सुनार सुनार की दुकान से चोरी करने वाला गिरोह

हरिद्वार: 12 जुलाई को रवि लूथरा निवासी सिविल लाइन रुड़की द्वारा कोतवाली मंगलौर पर स्वयं रात्रि के समय अपनी सुनार की दुकान को बंद करते समय बगल में रखे बैग जिसमें तीन लाख थे, को चोरी कर ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराया सूचना/ अभियोग पंजीकृत के तुरंत पश्चात कांवड़ मेला ड्यूटी होने के बावजूद भी एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर को अभियोग के अनावरण हेतु निर्देशित कर उचित दिशा निर्देश दिए गए।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर महेश जोशी द्वारा एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा कांवड़ मेला ड्यूटी के अतिरिक्त घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई कांवड़ मेला में अत्यधिक भीड़ होने के कारण अभियोग का अनावरण चुनौती पूर्ण कार्य बन गया था फिर भी गठित टीम द्वारा प्रभारी सीआईयू रुड़की से समन्वय स्थापित कर सर्विलांस के माध्यम से भी बदमाशों की छानबीन शुरू के तथा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि के पूर्व में जेल के अपराधियों का सत्यापन शुरू किया गया।

फलस्वरूप दिनांक १७ जुलाई को मुखबिर की सूचना पर अपराधियों को नहर पटरी से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम सुनार की रेकी कर रहे थे हमें पता था कि आजकल पुलिस कांवड़ मेला में लगी है जिसका फायदा उठाकर जैसे ही लाला ने अपना बैग दुकान बंद करने के लिए बगल में रखा तो हमने वहां बैग उठाकर ले गए कुछ पैसे इसमें से हमने खर्च कर लिए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-प्रकाश मिश्रा पुत्र नरेंद्र निवासी गायत्री एनक्लेव अब्दुल कलाम चौक के सामने कोतवाली मंगलौर
2- बाल अपचारी

बरामद माल-
1- 2 लाख 26 हजार चोरी किए हुए
2- घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर
3- एक अदद बैग घटना में प्रयुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *