कांवड़ मेले के दौरान बरामद 170 से अधिक दोपहिया वाहन हैं लावारिस में दाखिल
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा-2023 के दौरान लाखों की संख्या में “भोले” दोपहिया वाहनों से हरिद्वार आए और भारी भीड़ में मोटरसाइकिल खड़ी कर जब कांवड़ लेकर आए तो मिट्टी पानी कीचड़ से सनी लाखों मोटरसाइकिलें देखकर सोच में पड़ गए “मेरी वाली कौन सी है,मैंने अपनी गाड़ी कहां खड़ी की” और फिर डाक कांवड़ के चलते समय की भारी कमी, एक दूसरे से आगे निकलने की होड़, कभी गलत रूट पकड़ लेना, कभी रॉन्ग साइड से गाड़ी आगे निकाल कर जाम में फंसना, कभी पानी भरे खेत से वाहन निकालना आदि आपाधापी..।
इन सब कारणों से कांवड़ियों के करीब 178 दोपहिया वाहन हरिद्वार पुलिस ने लावारिस दशा में बरामद किए हैं। जिनमें से 05 वाहनों को उनके स्वामियों के सुपुर्द भी किया जा चुका है।
हाल फिलहाल 23 दोपहिया वाहन कोतवाली नगर/शहर हरिद्वार में जबकि करीब 150 दोपहिया वाहन कोतवाली रुड़की परिसर में खड़े हैं।
अपील की गई है कि यदि उपरोक्त “आपाधापी” में आपका दोपहिया कांवड़ के दौरान छूट गया हो तो कृपया “वाहन एवं पहचान संबंधी जरूरी कागजातों के साथ” आप जनपद हरिद्वार के कोतवाली शहर व कोतवाली रुड़की से सम्पर्क कर अपने वाहन प्राप्त कर सकते हैं।