Tuesday, September 10, 2024
अन्य राज्यउत्तराखंडक्राइम

नैनीताल पुलिस ने स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

नैनीताल: पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल* बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

थानाध्यक्ष काठगोदाम,  प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा एडीटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 07.02.23 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त सग्गन पुत्र कमसर निवासी ग्राम ओझा पो0 व थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को 105 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुये जी0एस0टी0 भवन गेट के पास कैनाल रोउ की तरफ  काठगोदाम गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी- जी0एस0टी0 भवन गेट के पास कैनाल रोउ की तरफ काठगोदाम

पूछताछ-
अभियुक्त द्वारा बताया कि वह हल्द्वानी में कबाड़ का काम करता है अपने गांव आते जाते समय यह स्मैक अकसर अपने गाँव के ही रहने वाले व्यक्ति जिला बदांयू उत्तर-प्रदेश से हमेशा की तरह खरीद कर हल्द्वानी व पहाड़ी इलाकों बेच देता है, जिससे काफी मुनाफा हो जाता है ।

अभियुक्त के विरूद्द थाना काठगोदाम में एफआईआर न0 16 /23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। नैनीताल पुलिस का नशा मुक्त नैनीताल अभियान लागातार जारी रहेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
सग्गन पुत्र कमसर निवासी ग्राम ओझा पो0 व थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश

बरामदगी स्मैकः-
1-कुल 105 ग्राम अवैध स्मैक ।
2- एक अदद मोबाईल ,पर्स जिसमें 257 रू0 एक बैट्री ,एक वोटर कार्ड एक आधार कार्ड , श्रम कार्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *