Tuesday, December 3, 2024
शिक्षा

एनटीए जल्द जारी कर सकता है सीयूईटी यूजी की आंसर शीट

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 एग्जाम के लिए आंसर की जल्द ही जारी होने की संभावना है। एक बार उत्तर कुंजी उपलब्ध होने के बाद अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। किसी उत्तर से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी उस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2024 का आयोजन 15 से 24 मई तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कभी भी इस एग्जाम के लिए आंसर की डाउनलोड के लिए जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी की जाएगी जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उत्तर कुंजी के द्वारा अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे।

आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का भी मिलेगा मौका

एनटीए की ओर से आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को उस पर आपत्ति दर्ज करे का मौका भी प्रदान किया जाएगा। जो अभ्यर्थी उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे वे तय तिथि के अंदर निर्धारित शुल्क जमा करके उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अगर आपका दावा सही पाया जायेगा तो उसके लिए अंक प्रदान किया जाएगा।

  • इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की
  • सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 डाउनलोड के लिए आपको सर्वप्रथम exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

रिजल्ट में हो सकती है देरी

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स और कई परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एनटीए रिजल्ट जारी होने में देरी कर सकता है। शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट 30 जून 2024 को घोषित किया जाना है।