Tuesday, December 3, 2024
उत्तराखंडक्राइम

चौकी धानाचूली पुलिस टीम ने अवैध 800 पेटी बियर को कैंटर में तस्करी करते हुए 2 शराब तस्करों को किया गिरफतार

नैनीताल: पर्यटन नगरी नैनीताल में शराब तस्करों के खिलाफ एसएससी पंकज भट्ट के निर्देशों के बाद कड़ी चौकसी बरती जा रही है लेकिन बावजूद इसके जनपद में शराब तस्करों के हौसले बेहद बुलंद है और बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों से लेकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है।

इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चौकी धानाचूली चेक पोस्ट पर रात्रि समय लगभग 02:10 पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर संख्या uk04 CB0213 को रोकर चेक किया गया तो कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही कुल 800 पेटी बियर बटवाइजर* बरामद कर 02 अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त संजय आर्य पुत्र* कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र-19 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

जाहिर है कि यदि पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है तो वही तस्करों ने भी पुलिस से बचने के लिए नए-नए रास्ते निकालने शुरू किए हैं। पूरे जनपद में शराब एवं नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है बावजूद इसके तस्करों के मंसूबों में कोई कमी देखने को मिली हो, यह आज पकड़े गए तस्करों के हौसले को देखते हुए ऐसा लगता नहीं  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *