Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंडक्राइम

थाना काठगोदाम पुलिस टीम ने इनोवा कार से शराब का जखीरा बरामद कर 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी: SSP NAINITAL पंकज भट् द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करी व अवैध मादक मदार्थों की बिक्री की रोकथाम करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गोलापुल के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक ईनोवा कार सं0 UK06-P-6600 रंगसिल्वर बनभूलपुरा की तरफ से गौलापार की तरफ आती दिखी जिसको हाथ देकर रोका तो नहीं रुकी उक्त ईनोवा कार के सीसे काले होने व हाथ देकर न रोकने पर शक होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा अपने निजी वाहन से उक्त कार का पीछा किया जिसे कुंवरपुर तिराहे पर ब्रेकर पर गाड़ी के धीरे होने पर घेरकर रोका तो उक्त कार का चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा जिसे कुंवरपुर तिराहे से लगभग 50 मी0 गोलापुल की तरफ मंदिर के पास पकड़लिया , पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि0 आजादनगर बनभूलपुरा जनपदनैनीताल उम्र 50 वर्ष बताया।

वाहन के दरवाजे खोले तो वाहन के बीच वाली सीट व पायदान पर कुल 15 गत्ते की पेटियां व पिछली सीट को फोल्ड कर पायदान पर कुल 20 गत्ते की पेटियां रखी है वाहन में कुल 35 गत्तों की पेटियाँ बरामद हुई सभी पेटियों को बाहर निकालकर देखा तो 15 पेटिया जिनमें Bee Young बियर की 180 बोतलें, 10 पेटियां जिनमें Caslsaberg Elephant बीयर की 120 बोतलें , 05 पेटी जिनमें Budweiser बियर की 60 बोतलें तथा 05 पेटी जिनमें Tens berg बियर की 100 बोतलें कुल 35 पेटियों में 4 अलग- 2 ब्रांड की 460 बोतलें बरामद की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एफआईआर न0 134 /23 धारा 60/72 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का विवरण-
हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि0 आजादनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

बरामदगी–
35 गत्ते के पेटियों में कुल 465 बोतल बिभिन्न ब्रांड के बियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *