उत्तराखंड के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों पर शुरु हुई नए साल के स्वागत की तैयारियां
मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में लगभग 400 होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस और रिसार्ट हैं, जिनमें करीब 30 हजार सैलानियों के ठहरने की क्षमता है। यहां 2400 वाहनों की पार्किंग का इंतजाम है।इसी तरह नैनीताल और इसके आसपास होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस और रिसार्ट की कुल संख्या 1000 के करीब है। इनमें लगभग 25 हजार सैलानियों के ठहरने की क्षमता है। नैनीताल में लगभग 5000 वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वर्षा का आसार हैं। ऐसे में नए वर्ष का स्वागत कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के साथ होने की उम्मीद है। अगर, आप नया साल मनाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में आ रहे हैं तो गर्म कपड़े साथ जरूर रखें। सरोवर नगरी नैनीताल सहित रामगढ़, भीमताल, रामनगर और समीपवर्ती पर्यटक स्थलों में होटल-रिसार्ट में थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों के साथ ही बड़े होटलों में कुमाऊंनी व्यंजन पर्यटकों को परोसे जाएंगे।
रामनगर के कार्बेट में नए साल के लिए बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। नैनीताल के उप जिलाधिकारी राहुल साह के अनुसार पार्किंग को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास व नारायण नगर में वाहनों को पार्क कराया जाएगा।