Tuesday, September 10, 2024
उत्तराखंडक्राइम

पिता-पुत्र की जोड़ी का साहस पड़ा बदमाशों पर भारी, लूट के मंसूबे किए नाकाम, एसएसपी श्री अजय सिंह ने पिता-पुत्र को किया सम्मानित

हरिद्वार: दिनांक-15.03.2023 की प्रातः ग्राम अलावलपुर लक्सर में 03 बदमाशों द्वारा नीरपाल सिंह पुत्र श्री रत्न सिंह के घर मे दीवार फांदकर घुसे और धमकाते हुए नकदी लूटी गयी। इस दौरान पिता-पुत्र द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने नीरपाल सिंह के पुत्र उपलक्ष के उपर तमंचे से फायर किया गया जिसमें वह बाल बाल बच गया। मारपीट में घायल होने व फायर से बाल-बाल बचने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए 01 बदमाश को मौके पर ही पकड लिया जबकी 02 अन्य बदमाश मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होती देख मौके से भाग गए।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा पकडे गये बदमाश गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी घीस्सोपुरा पथरी को 01 अदद तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस के साथ नियमानुसार हिरासत पुलिस लेते हुए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लक्सर क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चोटिल हुए नीरपाल सिंह व उनके पुत्र को तत्काल घायल अवस्था में वास्ते उपचार सी०एच०सी० लक्सर भिजवाया गया।

अभियुक्त गगन उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली कि अभियुक्त द्वारा अपने भाई वतन व नितिन के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान इनके द्वारा बनाए गए सपेरा गैंग द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की भी जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के क्रम में दिनांक-15.03.2023 को वांछित अभियुक्त नितिन, गोरवनाथ व पूजा को दबोचने में सफलता हासिल कर उनकी निशांदेही पर विभिन्न वारदातों से चोरी किया गया माल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01.गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार
02.नितिन पुत्र विनोदनाथ निवासी-उपरोक्त
03.पूजा पत्नी सोनू बंगाली निवासी-उपरोक्त
04.गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्ड़ीघाट निकट कुष्टा आश्रम थाना श्यामपुर

फरार अभियुक्त-
01. वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार
02. घमीर पुत्र नीटू निवासी-उपरोक्त
03. नीटू पुत्र कमलू निवासी-उपरोक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *