पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे की वजह आई सामने
नींद की झपकी लगने के कारण ड्राइवर ने नहीं देखा था सिग्नल
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के आद्रा में रविवार सुबह करीब साढ़े चार एक मालगाड़ी के डिब्बे खड़ी दूसरी मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर चढ़ गए। इस हादसे में 8 बोगी पटरी से उतर गई, जिसके चलते 14 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इसी बीच रेल हादसे की वजह सामने आ गई है। आद्रा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार का मानना है कि यह घटना ड्राइवर की गलती से हुई है। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके चलते ड्राइवर ने सिग्नल नहीं देखा और मालगाड़ी दूसरी मालगाड़ी के साथ टकरा गई।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी दिबाकर माझी भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे का असली कारण क्या है, इसके लिए उन्हें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहा।