दक्षिण कोरिया पर जीत में उत्तराखंड के सपूत ने मारे तीन गोल, मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं
ओमान में खेली जा रही पुरुषों की जूनियर एशिया कप-2023 हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम द्वारा 9-1 से दक्षिण कोरिया के विरुद्ध ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी है।
इस मैच में देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत बॉबी सिंह धामी जी ने 3 गोल करते हुए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब हासिल किया है।
इधर भारत-पाकिस्तान के बीच आज जूनिया एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत यदि इस फाइनल मुकाबले को जीत लेता है तो वह सबसे ज्यादा बार यह टूर्नामेंट जीतने वाला देश बन जाएगा. फिलहाल भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही तीन-तीन खिताब जीते हैं