Tuesday, December 10, 2024
उत्तराखंडक्राइम

24 घंटे के भीतर बाइक चोर गिरोह पकड़ा एक दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद, चार गिरफ्तार – नशे का शौक पूरा करने को करते थे चोरी

हरिद्वार: चोरी किए गए वाहनों को बरामद करने व इन घटनाओं में लिप्त विभिन्न गिरोह से पर्दा उठाने के लिए SSP हरिद्वार श्री अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दोपहिया वाहनों की चोरी के अभ्यस्त गिरोह के 04 सदस्यों को दबोचकर विभिन्न क्षेत्र से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

कल इकबालपुर कुंजा रोड स्थित महालक्ष्मी भट्टे के पास चेकिंग अभियान चलाकर 02 मोटर साईकिल पर सवार 04 संदिग्ध को दबोचा। गंभीर रूप से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की उक्त दोनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं। युवकों की निशानदेही पर ग्राम बेहड़की सहदाबाद से अन्य 10 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।

कुल 12 मोटरसाइकिल में 02 थाना झबरेडा से, 03 सिविल लाईन कोतवाली रुडकी से, 01 कोतवाली मंगलौर से, 01 थाना नागल से चुराई गई हैं। शेष 05 मोटरसाइकिल की जानकारी की जा रही है। नशे के आदी अभियुक्त उक्त मोटर साईकिल को सस्ते दामों में बेचकर अपना खर्चा चलाते थे।

अभियुक्तों का विवरण-
1.विशाल उर्फ विशू पुत्र भजन सिह निवासी बेहडकी सैदाबाद थाना झबरेडा
2. विक्की पुत्र स्व० तेलू राम निवासी उपरोक्त
3.राजन पुत्र मागेराम निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर जिला मु0नगर हाल पता कुन्जा रोड इकबालपुर
4. नितिश पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम हासिमपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर

बरामद मो0सा0 का विवरण-
1- स्प्लेंडर बाइक – 11
2- पैशन प्रो बाइक – 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *