Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंड

सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के दिए गए आदेश

  • सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव ने जारी किये मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
  • सिल्ला-कुशकल्याण- सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे में नौ ट्रैकर्स की हुई मौत

देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराएगी। सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को जांच के आदेश दिये। गौरतलब है कि सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक रूट हादसे में नौ ट्रैकर्स की मौत हो गयी थी। 13 ट्रैकर्स को बचा लिया गया। उच्च हिमालय में लगभग 13 हजार फीट पर यह हादसा हुआ। गुरुवार को ही बचाव अभियान समाप्त हुआ। इस 22 सदस्यीय दल को 7 जून को वापस लौटना था। लेकिन इस बीच खराब मौसम के कारण ट्रैकर्स को जान गंवानी पड़ी। अधिकतर ट्रैकर्स कर्नाटक के निवासी थे। बीते साल भी द्रौपदी का डांडा में कई ट्रैकर्स की मौत हो गयी थी।

कार्यालय आदेश

उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तरकाशी स्थित सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक रूट पर मौसम खराब होने के कारण ट्रैकिंग दल के साथ घटित दुर्घटना की मजिस्टीरियल जांच करने का निर्णय लिया गया है।

अतः उक्त मजिस्टीरियल जांच करने हेतु आयुक्त, गढ़वाल मण्डल को नामित किया जाता है। आयुक्त, गढ़वाल मण्डल प्रकरण की निष्पक्ष जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।