Friday, November 8, 2024
उत्तराखंडराष्ट्रीय

केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण पर लगी रोक

देहरादून: चार धाम यात्रा पंजीकरण को लेकर कुछ समय के लिए बदलाव किया गया है। फिलहाल केदारनाथ धाम के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण रोक दिया गया है। 25 से 30 अप्रैल के बीच दर्शन करने को अब नए पंजीकरण नहीं होंगे। लगातार हो रही बर्फवारी और आगे मौसम खराब होने की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया। चारों धामों में प्रतिदिन सीमित संख्या में दर्शन करने की बाध्यता को सरकार ने समाप्त कर दिया है। इसके बाद तेजी से लोग चारों धामों के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। सबसे मुश्किल, दुर्गम परिस्थिति केदारनाथ धाम के लिए है। यहां रात के समय रुकने की सीमित व्यवस्था है।

केदारनाथ धाम में पहले एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकते थे। जबकि यहां प्रतिदिन एक रात में अधिकतम रुकने के इंतजाम दस हजार लोगों के लिए ही हैं। ऊपर से लगातार हो रही बारिश और बर्फवारी के कारण हालात और भी प्रतिकूल होते जा रहे हैं। इन हालात को देखते हुए फिलहाल 25 से 30 अप्रैल के बीच किसी भी तरह के नए पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। अब सिर्फ वही लोग दर्शन कर सकेंगे, जिनका पूर्व में पंजीकरण हो चुका है। एक सप्ताह के लिए कोई नया व्यक्ति केदारनाथ धाम आने के लिए नया पंजीकरण नहीं करा सकेगा। ऋषिकेश और हरिद्वार के ऑफलाइन पंजीकरण केंद्रों पर ये रोक लगाई गई है।

चार धाम यात्रा पंजीकरण व्यवस्था के नोडल अफसर संयुक्त निदेशक योगेश गंगवार ने बताया कि 25 से 30 अप्रैल के बीच नए पंजीकरण पर रोक की सूचना वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है। ताकि ऑनलाइन पंजीकरण कराने को वेबसाइट खोलने वालों को सूचना मिल जाए। किसी भी तरह के नए अपडेट की सूचना भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *