लाखों का माल गाड़ी का शीशा तोड़ कर ले उड़ा शातिर चोर दिल्ली बागरा चेकिंग बैरियर पर पकड़ा गया
देहरादून: चोरी की एक घटना के संदर्भ में राहुल बत्रा पुत्र प्रिंस बत्रा पता 1271 सेक्टर 15 सोनीपत हरियाणा ने कल थाने पर उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर दी थी की आज वह अपनी मर्सिडीज गाड़ी से देहरादून से हरियाणा जा रहे थे सहारनपुर रोड सुभाष नगर के पास उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और अंदर होलसेल पटाखों की दुकान मैं पटाखों के लिए चले गए जब वह वापस आए तो देखा कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा है और गाड़ी के अंदर से एक एप्पल का लैपटॉप और कीमती सामानों का बैग चोरी हो गया है जिसमें उनके कीमती कपड़े हुआ हीरे जड़ित टॉप्स थे तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 138/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत होकर विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश पवार के सुपुर्द की गई।
क्लिमेंटटाउन पुलिस गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास जनपद व जनपद से बाहर करीब 50 सीसीटीवी कैमरो को देखा गया तो एक संदिग्ध वाहन एक्सयूवी 500 रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 7cm 2804 घटना में लिप्त होना प्रकाश में आया उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर पर अंकित मोबाइल नंबर की लोकेशन और सीडीआर का अवलोकन किया गया तो घटना के दिवस घटनास्थल के आसपास होना तस्दीक हुआ जिसे कल दिनांक 6/11/ 2022 को मुखबिर की सूचना पर आशा रोड़ी के पास एक्सयूवी 500 गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी के सामान शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ-साथ 14 बोतल रॉयल स्टैग शराब भी बरामद की गई जिस संबंध में अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
अजय कुमार अयान खान पुत्र मोहनलाल पताA706,A707 आदिपुर थाना पंजाबी बाग पश्चिम दिल्ली हाल पता छोटा रामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष।
बरामद सामान
1-लैपटॉप एप्पल कीमत करीब- 150000/-
2-कान के हीरे जड़ी टॉप्स कीमत करीब-100000/-
3-एलेक्सा, चार्जर, एयर फोन कीमत करीब*50000/-