Tuesday, December 3, 2024
राष्ट्रीय

त्रिपुरा में नहीं थम रही हिंसा, कांग्रेस ने की छात्र की मौत की न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने धलाई जिले के गंडाटविसा में एक छात्र की मौत और उसके बाद हुई हिंसा की घटनाओं की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग की है।

बता दें कि 19 वर्षीय कॉलेज छात्र परमेश्वर रियांग 7 जुलाई को दो समूहों के बीच हुई झड़प में घायल हो गया था। 12 जुलाई को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उसकी मौत के बाद गंडाटविसा में दंगे और आगजनी हुई, जिससे कम से कम 40 परिवार बेघर हो गए।

पार्टी के वरिष्ठ विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) की पांच सदस्यीय टीम ने गंडाटविसा में स्थिति का जायजा लेने के लिए परमेश्वर रियांग और अन्य हिंसा प्रभावित परिवारों के घर का दौरा किया।

उन्होंने कहा, पुलिस की मौजूदगी में परमेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। लूटपाट, दंगा और आगजनी भी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुई। इसलिए हमने न्यायिक जांच की मांग की है।

इसके अलावा, रॉय बर्मन ने कहा कि टीपीसीसी गंडाटविसा के संवेदनशील इलाकों में “स्थायी सुरक्षा शिविर”, पीड़ितों के परिजनों के लिए सरकारी नौकरी और हिंसा प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा चाहती है।

उन्होंने कहा, जिन परिवारों के घर पूरी तरह जल गए, उन्हें केवल 25,000 रुपये दिए गए हैं और परमेश्वर की मां को 5 लाख रुपये दिए गए हैं। हम चाहते हैं कि राज्य सरकार गंडाटविसा के सभी हिंसा प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दे।