Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंड

नौकरशाह हो तो बंशीधर तिवारी जैसा, G-20 की तैयारियों में लगे कर्मचारियों को खुद रोड रोलर चलाकर समझाई काम की बारीकी

देहरादून: एक तरफ जहां कई अधिकारी AC के कमरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं है। वहीं सूबे में एक अधिकारी ऐसे भी हैं जो धरातल पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां यह अधिकारी हैं एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी। कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे बंशीधर तिवारी ने कड़ी धूप में खुद रोड रोलर चलाकर काम में लगे कर्मचारियों को समझाया। देहरादून में आयोजित जी-20 बैठक की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एमडीडीए की टीम के साथ ही अब एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी खुद मैदान में है एयरपोर्ट से लेकर रानीपोखरी लक्ष्मण झूला का इलाका चम काया जा रहा है।

आज कामकाज का निरीक्षण करने पहुंचे एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी भरी धूप में स्वयं ही रोड रोलर चलाते दिखे। एमबी डीएनए एयरपोर्ट के आसपास इमारतों का सौंदर्यीकरण भी शुरू कर दिया है। आपको बताते चलें 24 से 26 मई तक जी-20 की बैठक का दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है। मुख्य सचिव एसएस संधू इस महत्वपूर्ण बैठक की सभी तैयारियों का जायजा व समीक्षा स्वयं कर रहे हैं। निरीक्षण करने गए एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया बैठक राज्य के लिए बड़े सम्मान का विषय है। एमडीडीए ने बीते दिनों भारी बारिश के दौरान भी काम किया है । पूरे इलाके को चमकाया सजाया संवारा जा रहा है। इसका प्रतिदिन निरीक्षण के साथ ही मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि विदेश से आने वाले मेहमानों को एक स्वस्थ सुंदर उत्तराखंड की तस्वीर प्रस्तुत की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *